24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भाजपा की वोटबंदी की साजिश को संघर्ष के बल पर रोकेंगे

नौ जुलाई, यानी आज घोषित राज्यव्यापी चक्का जाम को सफल करने के लिए भाकपा माले ने सहदुल्लाहपुर धोबौली गांव में बैठक की

बिदुपुर . मतदाता पुनरीक्षण के आदेश को वापस लेने व वोट बंदी की साजिश पर रोक लगाने की मांग के समर्थन में इंडिया की ओर से नौ जुलाई, यानी आज घोषित राज्यव्यापी चक्का जाम को सफल करने के लिए भाकपा माले ने सहदुल्लाहपुर धोबौली गांव में बैठक की. इसकी बैठक की अध्यक्षता अरबिंद ठाकुर ने की. नेताओं ने कहा कि भाजपा की वोटबंदी की साजिश को संघर्ष के बल पर रोकेंगे. सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने असंवैधानिक मतदाता पुनरीक्षण आदेश में नागरिकता का प्रमाण-पत्र देने का फरमान जारी किया है.

नागरिकता संबंधी दस्तावेज की मांग करना चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम मृत मतदाताओं का नाम काटना, 18 वर्ष आयु पूरा कर चुके युवाओं का नाम जोड़ना और स्वच्छ चुनाव करना है. नागरिकता संबंधी दस्तावेज की मांग करना चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. जिन 11 तरह के दस्तावेज में से किसी एक की मांग की गयी है, वह दस्तावेज गरीबों के पास उपलब्ध नहीं है. सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी इतने कम समय में दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो सकता है. फिर करोड़ों प्रवासी मजदूर अन्य प्रदेशों से आकर अपना प्रमाण पत्र कैसे बनवा सकते हैं. चुनाव आयोग का ताजा निर्देश जिसमें केवल गणना फॉर्म भरने की बात कही गयी है, पुनरीक्षण के फैसले को वापस लेने की हमारे मांग को सही साबित करता है. बैठक में जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, बिदुपुर प्रखंड प्रभारी सरपंच गोपाल पासवान, अरविंद ठाकुर, अर्जुन दास, अर्जुन पासवान, रविंद्र सिंह, राज बल्लभ राय, सीता देवी, बबीता देवी, ममता देवी, जामुनी देवी, शिव दुलारी देवी, सुनीता देवी, शंभू दास, बिरजू दास, जय लाल राय, रामचंद्र पासवान, श्री नारायण दास, बलदेव दास, बिजेंदर दास, राजेंद्र पासवान, सुनीता कुंवर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel