हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 के भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर चौक के समीप गुरुवार को दो बाइकों के आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये और घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला को मृत बताया गया.
मृतका कंचन देवी (23) मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा गांव निवासी दिलीप कुमार की पत्नी थी. वहीं, घायल में मृतका का पति दिलीप कुमार और उसके दोनों बच्चे क्रांतिक कुमार और सत्यम कुमार एवं करताहा थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव निवासी रंजन कुमार और मिथिलेश कुमार बताये गये हैं.मायके से रिश्तेदार के घर जा रही थी मृतका
इस संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि कंचन देवी अपने पति दिलीप और दो बच्चों के साथ लालगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव स्थित अपने मायके से भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर बाइक से जा रही थी. इसी दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर चौक के समीप सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार दंपती और दोनों बच्चों सहित छह लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टर ने दिलीप कुमार की पत्नी कंचन देवी को मृत बताया, जबकि दिलीप की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची भगवानपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर थाना लेकर गई है.मौत की सूचना मिलते ही मचा कोहराम
इधर मृतक के घर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में महिला का शव देख परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. बाद में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है