पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के साइन गांव के वार्ड एक में रविवार की रात सोये अवस्था में स्टैंड फैन के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गौड़ी पासवान की 42 वर्षीया पत्नी कविता देवी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की सुबह उस वक्त हुई जब महिला देर तक नहीं उठी. सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे, तो वह अपने बेड पर मृत अवस्था में पड़ी मिलीं. पास ही स्टैंड फैन लगा हुआ था, जिसका एक तार बिजली के बोर्ड से निकला हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि रात में सोते समय करवट लेने के दौरान महिला का हाथ पंखे के खुले तार से छू गया होगा, जिससे करेंट लगने से उनकी मौत हो गयी. पंचायत समिति सदस्य सुमन कुमार ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई थी. संभावना है कि सोए अवस्था ने महिला का हाथ स्टैंड फैन के करेंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि मृतका के तीन बच्चे हैं. बड़ा बेटा शादीशुदा है और पति रोजगार के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है