वैशाली. थाना क्षेत्र के ठीकहा धर्मपुर गांव में सोमवार के सुबह करीब 9 बजे करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान प्रमोद सिंह की 35 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रात्रि में आंधी और बारिश होने के कारण घर के निकट लगे बिजली के पोल से तार टूट कर नीचे गिरा हुआ था. किसी काम से बाहर निकलने के दौरान महिला करंट की चपेट में आ गयी और मौके पर मौत हो गयी. मृतका को एक लड़का और चार लड़की है. सभी नाबालिग है. घटना की सूचना वैशाली थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है