27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गाय घाट पर स्नान के दौरान गंगा में बही मुजफ्फरपुर की महिला बिदुपुर में मिली

बिदुपुर थाना क्षेत्र के कष्टहरिया घाट के समीप महादेव मठ के सामने परित्यक्त विद्युत लाइन के पाया नंबर 6 के पास रविवार की सुबह गंगा नदी में एक अधेड़ महिला बेहोशी की स्थिति में मिली

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के कष्टहरिया घाट के समीप महादेव मठ के सामने परित्यक्त विद्युत लाइन के पाया नंबर 6 के पास रविवार की सुबह गंगा नदी में एक अधेड़ महिला बह रही थी. महिला को नदी में बहते देख घाट के समीप लोगों की नजर पड़ी, जिसके बाद बालू कारोबारी बसंत कुमार, श्याम सुंदर आदि वहां नाव लेकर गए और महिला को नदी से निकाला. नदी से निकाले जाने के दौरान महिला अर्धबेहोशी की स्थिति में थी और भींगी हुई थी. इसके बाद स्थानीय महिलाओं की सहायता से महिला का कपड़ा बदलवाया गया. पूरी तरह होश में होश में आने के बाद महिला ने अपना परिचय मुजफ्फरपुर जिले के अहीयापुर थाना क्षेत्र के खानपुर बखरी निवासी हीरा साह की पत्नी विमला देवी के रूप में दी.

बहू की फुआ के घर पटना गयी थी

महिला ने बताया कि वह अपनी बहू की फुआ के यहां पटना गयी हुई थी. शनिवार को गाय घाट के समीप गंगा स्नान करने गई थी, जहां पैर फिसलने के बाद नदी की तेज धार में बह गई. स्थानीय लोगों ने महिला के संबंध में बिदुपुर थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घाट पर पहुंची और लोगों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस उक्त महिला को बिदुपुर सीएचसी में इलाज करा कर सुरक्षित थाने में रखा गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि महिला बिल्कुल ठीक है, परिजनों को सूचना दी गयी है. परिजनों के आने पर उन्हें सौप दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel