जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेदौलिया गांव में सर्पदंश से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार की अहले सुबह पांच बजे की है. घटना के संबंध में बताया गया कि बिशनपुर बेदौलिया निवासी मोहन सिंह की 52 वर्षीय पत्नी नीलम देवी दरवाजे पर रखे भूसौल से मवेशी को खिलाने के लिए भूसा निकालने गयी थी. उसने जैसे ही भूसौल में भूसा निकालने के लिए हाथ डाला, पूर्व से बैठे सांप ने उसके हाथ पर डस लिया. इसके बाद उसने घटना से परिजनों को अवगत कराया. घटना की जानकारी मिलने पर घर में अफरा-तफरी मच गयी.
इलाज के लिए मुजफ्फरपुर लेकर गये परिजन
घटना की जानकारी पर आस-पड़ोस के लोग जुट गये. परिजन इलाज के लिए महिला को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. लेकिन उसी दौरान महिला की मौत हो गयी. परिजन मृतक को लेकर गांव आ गये. गांव आते ही घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया पति रत्नेश कुमार गुप्ता, राजेश कुशवाहा, सरपंच शिवचंद्र सहनी, पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह आदि पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए धैर्य धारण करने की अपील की तथा घटना की सूचना जंदाहा थाना की पुलिस को दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. बताया गया कि मृतक के दो पुत्र दीपक कुमार एवं दामोदर कुमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है