हाजीपुर. जिले के सभी प्रखंडों के 42 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया. जिसमें कुल 8262 से अधिक महिलाएं भाग ली. अपनी जरूरत के हिसाब से 1200 से अधिक आकांक्षाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से रखी. राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और ग्राम विकास को समर्पित “महिला संवाद कार्यक्रम” के अंतर्गत गांवों को आदर्श गांव बनाने की दिशा में सहयोग और एकता की भावना के साथ विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. जरूरी मुद्दे जैसे की घरेलू हिंसा, बाल विवाह और दहेज प्रथा का उन्मूलन, बच्चों की शिक्षा और स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, हर घर में सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करना, आदि की सक्रिय चर्चा एवं मांग की जा रही है. इस संवाद का उद्देश्य ग्रामीण समाज को सामाजिक बुराइयों से मुक्त कर एक समावेशी और जागरूक समाज का निर्माण करना है. महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित हुई महिलाएं दूसरी महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रही है. महिला कार्यक्रम संवाद के दौरान जिले में गरीबों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए आयुष्मान कार्ड मेगा कैंप की जानकारी महिलाओं तथा सभी प्रतिभागियों को दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है