हाजीपुर. हाजीपुर नगर परिषद के रामबालक चौक से यादव चौक होते हुए डाकबंगला चौक तक की सड़क की पीचिंग और कालीकरण का कार्य शुक्रवार से आरंभ हो गया. इसका कार्यारंभ हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और नगर परिषद की सभापति डाॅ संगीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि शहर की सभी सड़कें बन रही हैं. जल्द ही आम लोगों को परेशानियों से निजात मिलेगा. कार्य प्रारंभ होने के अवसर पर सभापति ने बताया कि लगभग 50 लाख रुपये की लागत से कालीकरण के बाद रबर रोड, मास्किटो असफाल्ट से बन रही है. शहर में मास्किटो असफाल्ट से सड़क बन रही है. जहां पर भी परेशानी होगी, तो नगर परिषद के जेइ जाकर देंखेंगे. मौके पर इओ सुशील कुमार, सिटी मैनेजर दीपक तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है