राजापाकर. राजापाकर थाना क्षेत्र की रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत के वार्ड-8 में चापाकल में लगे मोटर को ठीक करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अर्जुन पासवान के 35 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार पासवान के रूप में की गयी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार उसके अपने घर में चापाकल में लगा मोटर खराब हो गया था, जिसके कारण पानी नहीं आ रहा था. मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे राहुल अपने घर की खराब मोटर को बना रहा था, उसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया. परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बाइक मैकेनिक था. सराय बाजार में मोटरसाइकिल गैरेज चलाकर परिवार का भरण -पोषण करता था. अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था. उसकी मौत से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था. मृतक को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. सिर से पिता का साया उठ जाने से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सगे संबंधी व ग्रामीण परिजनों को संभालने में जुटे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है