हाजीपुर. हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर चकसिकंदर बाजार के समीप बुधवार की दोपहर मालवाहक टेंपो और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही राजापाकर थाने की पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखर मुहल्ला निवासी अर्जुन महतो के 22 वर्षीय पुत्र कृष कुमार के रूप में की गयी.
मिली जानकारी के अनुसार जंदाहा से माल वाहक टेंपो ऑक्सीजन सिलेंडर लाद कर हाजीपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान राजापाकर थाना क्षेत्र के कबीर द्वार से आगे झकराहा ग्राम के पास एनएच-322 पर अचानक मालवाहक टेंपो चालक ने गाड़ी को आगे पीछे देखे बिना दाहिनी तरफ घुमा दिया गया. जिस के कारण हाजीपुर की ओर आ रही सवारी से भरी ऑटो और माल वाहक ऑक्सीजन लगे टेंपो में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी यात्रियों से भरे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान ऑटो सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ऑटो सवार दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.बुआ के घर छत की ढलाई में गया था कृष
सड़क हादसे में कृष की मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में कृष का शव देख के मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया बीते मंगलवार को कृष जंदाहा थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव स्थित अपने बुआ के घर गया था. बुआ के घर का छत की ढलाई थी. बुधवार की दोपहर ऑटो से घर लौट रहा था. इसी दौरान राजापाकार थाना क्षेत्र के चकसिकंदर के समीप दो ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार कृष की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.राजापाकर विधायक ने अपनी गाड़ी से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया
राजापाकर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर बाजार के समीप दो ऑटो की हुई जोरदार टक्कर के के दौरान उक्त मार्ग से लौट रही राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी घटना स्थल पर रुकी. इन्होंने तत्काल इसकी सूचना राजापाकर थाने की पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायलों को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल लेकर पहुंची. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने घायलों का इलाज करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में राजापकार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चकसिकंदर के समीप दो आटो टक्कर की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है.जहां अस्पताल जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है