लालगंज नगर. करताहा थाना क्षेत्र के चंदबारा गांव सब्जी बेचने जा रहे एक युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में देवकांत सिंह के पुत्र कृष्णकांत सिंह ने एतवारपुर सिसौला गांव निवासी छोटू कुमार और हरिचरण कुमार सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर से बाइक से लालगंज बाईपास सब्जी मंडी सब्जी बेचने जा रहा था. उसी दौरान पकड़ी मंदिर के समीप छोटू कुमार और हरिचरण कुमार ने अपने अन्य दो तीन लोगों के साथ घेर लिया और मारपीट कर सिर फोड़ दिया. पीठ पर लोहे के रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हल्ला हंगामा सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर सभी आरोपित फरार हो गया. लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है