24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में मौत बनकर आई हार्वेस्टर मशीन और ले ली 2 जान, गांव में मचा कोहराम

सीवान : खेत में गेहूं की फसल काटने के दौरान दो महिलाएं हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आ गई. जब तक हार्वेस्टर मशीन को बंद किया जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दोनों की जान चुकी थी. घटना के बाद से ही गांव में कोहराम मचा हुआ है.

सीवान, अरविंद कुमार सिंह : जिले में खेत में काम कर रही 2 महिला की गेहूं काट रही कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से दोनों महिला की मौत हो गई. मौत के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई.  घटना रघुनाथपुर के गभिरार गांव के दियरा की है. दोनों मृत महिलाओं की पहचान रघुनाथपुर के गभिरार गांव निवासी मनोज साह की पत्नी कौशल्या देवी और श्यामा महतो की पत्नी चंपा देवी के रूप में हुई है.

घटनास्थल पर लगी भीड़
घटनास्थल पर लगी भीड़

फसल काटने के लिए खेत गई थी महिलाएं

बताया जा रहा है कि गेहूं की फसल काटने के लिए दोनों महिला खेत में गई हुई थी. वहीं गेहूं की फसल काटने के लिए कंबाइन हार्वेस्टर मशीन को लाया गया था. खेत में कंबाइन हार्वेस्टर मशीन गेहूं की फसल को काट रही थी, तभी अचानक दोनों महिला मशीन की चपेट में आ गई. जिससे दोनों महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद शव को देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. फिलहाल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े : संसद में वक्फ बिल पेश होने से पहले अमित शाह से मिले संजय झा और ललन सिंह, JDU ने साफ किया अपना रूख

इसे भी पढ़ें : पति के सामने मौत के आगोश में समा रही थी पत्नी, बचाने की कोशिश में दोनों की गई जान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel