21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Asha Vacancy: स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, राज्य में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं की होगी बहाली

Bihar Asha Vacancy: राज्य में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने समीक्षा बैठक के बाद इसकी घोषणा की है. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तीन महीने के अंदर इस प्रक्रिया को पूरी करने का निर्देश दिया है.

Bihar Asha Vacancy: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को पटना में राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.  इस मौके पर उन्होंने बिहार में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली प्रक्रिया को पूरा करने का ऐलान किया. यह प्रक्रिया आगामी तीन महीने के अंदर पूरी कर ली जाएगी. 

तय समय सीमा के अंदर किया जाएगा पूरा

इसकी चयन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी. संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इसे तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाए. मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 21,009 आशा कार्यकर्ताओं का चयन ग्राम सभाओं के जरिए किया जाएगा, इसकी जिम्मेदारी स्थानीय मुखिया को दी जाएगी. जबकि शहरी क्षेत्रों में 5,316 आशा कार्यकर्ताओं का चयन स्थानीय वार्ड पार्षदों की सहायता से किया जाएगा. इसके अलावा 1,050 आशा फैसिलिटेटरों की भी बहाली होगी.

स्वास्थ्य विभाग में अब तक 35,383 पदों के लिए विज्ञापन जारी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग में बहाली की प्रक्रिया लगातार जारी है. अब तक 35,383 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, विशेषज्ञ डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर एवं आयुष चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. 

अनुमंडल अस्पतालों और क्रिटिकल केयर यूनिट में बढ़ेगी बेडों की संख्या 

इस दिन मंत्री ने राज्य के अस्पतालों में डायलिसिस, इमरजेंसी केयर, पैथोलॉजी जांच जैसी सेवाओं की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने यह निर्देश दिया कि सभी मरीजों को सुविधाएं समय पर और सुगमता से मिलनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने जिला एवं अनुमंडल अस्पतालों और क्रिटिकल केयर यूनिट में बेडों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिए कई अहम निर्देश

ट्रॉमा सेंटरों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा के बाद मंत्री ने राज्य में अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आई हेल्थ फैसिलिटी को और मजबूत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कोरोना काल में लगे ऑक्सीजन प्लांट्स के रख-रखाव पर जोर देते हुए उनकी मेंटेनेंस प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का आदेश दिया. उन्होंने अधिकारियों से मरीजों की सुविधाओं के लिए राज्य में चल रही एंबुलेंस सेवाओं की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया.- रानी ठाकुर

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: 30 अप्रैल को बिहार के इन 15 जिलों में होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान के साथ गिरेगा ठनका

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel