22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार के 3 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, होगी बारिश, गिरेगा ठनका

Bihar Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अगले दो से तीन घंटे के दौरान बक्सर, रोहतास और औरंगाबाद में जमकर बारिश होगी. इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है.

Bihar Rain Alert: बिहार में इन दिनों प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. सुबह के 10 बजने के बाद से ही पारा कई शहरों में 38 डिग्री के पार चला जा रहा है. जिसने आम जनजीवन को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. लोग किसी बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. पिछले चार दिनों से सुबह 8 बजे के बाद से ही धूप की तपीश तेज हो जाती है. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो जाती हैं, और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को जिले के 3 जिलों में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

इन तीन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि बक्सर, रोहतास और औरंगाबाद में अगले दो से तीन घंटे के दौरान मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है. 

इस दिन बिहार में दस्तक देगा मानसून 

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेश में बताया गया है कि  नवीनतम संख्यात्मक मॉडल विश्लेषण के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों में बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने की संभावना है. मानसून के आगमन के दौरान बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश होगी. इसके साथ ही कई जगहों पर ठनका गिरेगा और कई जिलों के लोगों को   तेज आंधी-तूफान का सामना करना पड़ेगा.  इसके साथ ही 15-16 जून से उत्तर बिहार में वर्षा की गतिविधियों की शुरुआत के साथ, 17 से 20 जून 2025 तक राज्य के अधिकांश स्थानों में वर्षा, मेघगर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भयंकर गर्मी के चपेट में है उत्तर बिहार 

बता दें कि मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार में बीते चार दिनों से सूरज का ”अग्नि” रूप देखने को मिल रहा है. दिन का पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडरा रहा है, जिसने आम जनजीवन को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. लोग किसी बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. पिछले चार दिनों से सुबह 8 बजे के बाद से ही धूप की तपीश तेज हो जाती है. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो जाती हैं, और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. अस्पतालों में भी गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लू, डिहाइड्रेशन और बुखार के मामले बढ़ गए हैं. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बुधवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बिहार के बड़े नेता के दावे से मची सनसनी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel