Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे के दौरान गया जिले में जोरदार बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इतना ही नहीं इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है.
38 जिलों में अलर्ट, 12 में ऑरेंज तो 26 में येलो चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 38 जिलों को सतर्क किया है. इनमें से 12 जिलों—पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और वैशाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और वज्रपात की आशंका जताई गई है. बाकी 26 जिलों, जिनमें पटना, गया, रोहतास, भागलपुर, सुपौल, मधेपुरा जैसे नाम शामिल हैं, वहां येलो अलर्ट है.
तेज हवाएं, गरज-चमक और संभावित आपदा
उत्तर बिहार के कई इलाकों में मौसम का रुख ज्यादा गंभीर बताया गया है. तेज हवाओं के साथ वज्रपात की स्थिति बन सकती है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी है. इसके साथ बिजली गिरने की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रशासन अलर्ट मोड में, रेस्क्यू टीमें तैनात
संभावित आपदा को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने रेस्क्यू टीमों को तैयार रहने का निर्देश दिया है. खेतों में काम करने वाले किसानों और खुले इलाकों में रहने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.