Bihar Rain Alert: मुजफ्फरपुर में झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप जारी है. गुरुवार को दिन भर तेज धूप और उमस से लोग बेहाल रहे. अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा. गर्मी के इस माहौल में 13.5 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली पुरवा हवा ने कुछ हद तक राहत प्रदान की, लेकिन यह नाकाफी साबित हुई. लोग दिनभर धूप से बचने की हर मुमकिन कोशिश करते दिखे. सड़कों पर भीड़ कम नजर आयी और बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा.
30 और 31 मई को होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों 30 व 31 मई तक हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, विभाग ने अभी भी लोगों को धूप से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है. विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने से परहेज करने को कहा गया है. पानी की कमी से बचने के लिए लगातार पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह भी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें: पटना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, किया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धाटन