26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya: मानपुर में  हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, बुझ गया घर का चिराग

Gaya: मायापुर-भोरे मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित हाइवा ने मोबारकचक गांव के समीप बाइक सवार युवक को रौंद डाला. सड़क हादसे में बाइक सवार 29 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत ने परिवार वालों को अंदर से झकझोर दिया.

Gaya: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुर-भोरे मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह लगभग आठ बजे एक अनियंत्रित हाइवा ने मोबारकचक गांव के समीप बाइक सवार युवक को रौंद डाला. सड़क हादसे में बाइक सवार 29 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भोरे पंचायत अंतर्गत बड़की नीमा गांव निवासी प्रकाश भारती के रूप में की गयी है. इधर, घटना की जानकारी पाते ही मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर रोड जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जानकारी के अनुसार, युवक अपनी बाइक से रामबाग के समीप क्रशर प्लांट पर ड्यूटी को निकला था, तभी हादसा हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने हाइवा को घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इचआ गांव के समीप से जब्त कर लिया. हालांकि, चालक वाहन छोड़कर भाग चुका था.

रोते-बिलखते परिजन
रोते-बिलखते परिजन

सात घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इधर, घटना से मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद सात घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा. परिजनों को तत्काल मुआवजे के रूप में 20 हजार पारिवारिक लाभ व तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि के रूप में भुगतान किया और सड़क हादसे में मिलने वाले मुआवजे का भरोसा दिया. फरवरी माह में युवक प्रकाश भारती की 55 वर्षीय मां की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी. जानकारी के अनुसार, प्रकाश भारती की मां पुष्पा देवी व उसकी पड़ोसी सुमित्रा देवी की मौत पिछले 12 फरवरी 2025 को गया-हुलासगंज मुख्य मार्ग पर कुड़वा बाजार के समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से हुई थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घर का एकमात्र कमाऊ था प्रकाश

मृतक प्रकाश भारती की पत्नी प्रीति देवी व दो छोटे-छोटे बच्चे आराध्या कुमारी व माही का रो-रोकर बुरा हाल है. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत ने परिवार वालों को अंदर से झकझोर दिया. इधर, घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय, अपर थाना अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, पीएसआइ रविराज, अंचाधिकारी सुबोध कुमार, पंचायत के मुखिया पति रामप्रवेश यादव, सनौत पंचायत के मुखिया राजेश रजक, भाजपा नेता मनोज शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने आक्रोशित लोगों को समझाना बुझाकर रोड जाम हटाया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel