21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीपुर में तेज आंधी में झोंपड़ी पर गिरा विशाल पेड़, दबने से महिला की मौत

श्रीपुर क्षेत्र के बलभद्र परसा गांव में गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी ने एक परिवार की खुशियां छीन ली. एक परिवार की खुशियां छीन ली. गांव की एक झोंपड़ी पर विशालकाय पेड़ गिरने से उसमें रह रही एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

श्रीपुर थाना क्षेत्र के बलभद्र परसा गांव में गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी ने एक परिवार की खुशियां छीन ली. गांव की एक झोंपड़ी पर विशालकाय पेड़ गिरने से उसमें रह रही एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका बलभद्र परसा गांव निवासी स्व. नंदजी गोड़ की 60 वर्षीया पत्नी पन्ना देवी थी. घटना गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे की है, जब अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं. देखते-ही-देखते आंधी इतनी तेज हो गयी कि कई जगह पेड़ उखड़कर गिरने लगे. पन्ना देवी अपनी आवासीय झोंपड़ी में थीं, तभी पास में खड़ा एक पुराना और विशाल पेड़ आंधी के झोंकों में टूटकर उसकी झोंपड़ी पर गिर पड़ा. पेड़ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक महिला पूरी तरह पेड़ के नीचे दब चुकी थी. 

पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं श्रीपुर थानाध्यक्ष

घटना की सूचना मिलते ही श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मशीन मंगवायी गयी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया गया और महिला के शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है. घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि पन्ना देवी के पति नंदजी गोड़ की मृत्यु कई वर्ष पहले हो चुकी थी. गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

परिजनों में मचा कोहराम 

पन्ना देवी की मौत से गांव के लोग गम में डूबे हैं. वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया है. उधर, इस दुखद घटना ने एक बार फिर से आपदा प्रबंधन और ग्रामीण इलाकों में पेड़ों की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि वे कमजोर और पुराने पेड़ों की जांच करवाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. मृतका पन्ना देवी को एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं. बेटा खाड़ी देश में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. मां की मृत्यु की खबर मिलते ही बेटियां मायके पहुंचीं. बेटियां फफक-फफक कर रो पड़ीं. परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें संभाला.

इसे भी पढ़ें : सीवान में ठनका की चपेट में आने से हुई दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

इसे भी पढ़ें : प्रेमी से शादी करने के लिए बिहार से एमपी पहुंची 10वीं की छात्रा, बॉयफ्रेंड बोला- नाबालिग हो घर जाओ

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel