24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast : 25 और 26 अक्त्तूबर को दिखेगा डाना चक्रवात तूफान का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट 

Weather Forecast : मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्त्तूबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. इस चक्रवात के कारण बिहार में भी मौसम प्रभावित होगा.

Weather Forecast : राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले कुछ दिनों की धूप के बाद अब आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहे डाना चक्रवात से बिहार में भी इसका असर रहेगा, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्त्तूबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. इस चक्रवात के कारण जिले में भी मौसम प्रभावित होगा. बुधवार से ही जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो सकती है. 23 से 26 अक्टूबर तक जिले में बारिश होने की संभावना है.

23 5
Weather forecast : 25 और 26 अक्त्तूबर को दिखेगा डाना चक्रवात तूफान का असर, imd ने जारी किया अलर्ट  3

तापमान में भी होगी गिरावट 

मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि बारिश के साथ तापमान में गिरावट आने की संभावना है. ठंड बढ़ सकती है. मौसम 25 अक्त्तूबर से बदलेगा और 25 -26 अक्त्तूबर को जिले में बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि नवादा में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा जिसकी गति झोंकों के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. साथ ही 24 अक्त्तूबर से 26 अक्टूबर के दौरान दक्षिण बिहार जिलों के कुछ स्थानों एवं शेष भाग के एक या दो स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की भी संभावना है. हलांकि, बारिश से कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है.

इस मौसम के संभावित प्रभाव

वज्रपात से जान-माल एवं पशु हानि की संभावना. आंधी वज्रपात से खड़े फसलो एवं वृक्षों को नुकसान. झुग्गी झोपडी, टिन कच्चे मकानों को नुकसान.

क्या करें और क्या न करें

बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर किसान व नागरिक पक्के घर में शरण ले. पेड़ों के नीचे और विशेष रूप से अलग-थलग पेड़ों के नीचे आश्रय न लें, क्योंकि ये बिजली के सुचालक होते हैं. किसान भाइयों को खराब मौसम के दौरान कृषि कार्य को स्थगित करने तथा मौसम साफ होने कार्य संपादित करने की सलाह दी जाती है.

इसे भी पढ़ें : मुस्लिम शिक्षिका ने PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, विभाग ने पूछा- क्यों न करें आप के खिलाफ कार्रवाई

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel