India-Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा से एक इराकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी मिली है कि भारत-नेपाल मैत्री पुल के निकट हरैया थाना क्षेत्र में एक इराकी नागरिक को अवैध रूप से प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई शनिवार की देर शाम बॉर्डर पर रूटीन चेकिंग के दौरान की गई है. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बगदाद, इराक के अल-दोरा निवासी फौजी हामिद अल बयाती (47) के रूप में हुई है.
पहले ही समाप्त हो चुका था भारत का वीजा
प्राथमिक जांच में सामने आया कि उसका भारत का वीजा पहले ही समाप्त हो चुका था. बावजूद इसके वह नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने कहा कि आरोपी के पास से यात्रा संबंधित कोई वैध दस्तावेज हासिल नहीं हुआ है. यह जांच की जा रही है कि आरोपी व्यक्ति का भारत में प्रवेश का मकसद क्या था?
न्यायालय भेजा जाएगा आरोपी
बता दें कि भारत-नेपाल सीमा से हाल ही में कई विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. भारत-पाक तनाव को ध्यान में रखते हुए सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेजा जा रहा है. खुफिया एजेंसियों को भी इस मामले की जानकारी दी गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां
एक विदेशी नागरिक का बिना किसी वैध दस्तावेज के इस तरह भारतीय सीमा में प्रवेश करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चेतावनी मानी जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर अत्यंत गंभीर है और आईबी (Intelligence Bureau), RAW, तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह का लालू परिवार पर तंज, कहा 15 साल में चरवाहा विद्यालय खोला, पीएम मोदी और नीतीश कुमार…