27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway: होली में सफर आसान करने के लिए चलायी जायेगी स्पेशल ट्रेन, जानें इस रूट से चलेगी और तीन जोड़ी ट्रेन

Indian Railway: होली पर्व पर यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने और भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पटना, धनबाद और हाजीपुर के रास्ते तीन जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए 04050/04049 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल, 04519/04520 कोलकाता-नंगल डेम-कोलकाता एवं 04221/04222 लखनऊ-कोलकाता-लखनऊ सहित तीन जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेषल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

Indian Railway: होली पर्व पर यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने और भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पटना, धनबाद और हाजीपुर के रास्ते तीन जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए 04050/04049 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल, 04519/04520 कोलकाता-नंगल डेम-कोलकाता एवं 04221/04222 लखनऊ-कोलकाता-लखनऊ सहित तीन जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेषल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

इन होली स्पेशल ट्रेनों का पूर्व मध्य रेल के पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंकशन, धनबाद, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा. मालूम हो कि इसके अलावा नई दिल्ली-बरौनी, आनंद विहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल-पटना एवं आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के मध्य भी चार जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

04050 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या होली स्पेशल

यह ट्रेन 19 और 26 मार्च, को आनंद विहार टर्मिनल से 23.45 बजे प्रस्थान कर छपरा से 18.30 बजे, हाजीपुर से 20.00 बजे, बरौनी से 22.25 बजे, खगड़िया से 23.10 बजे प्रस्थान करते हुए तीसरे दिन 15.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी. वापसी में 04049 कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल 23 एवं 30 मार्च को कामाख्या से 05.35 बजे प्रस्थान कर पूर्व मध्य रेल के खगड़िया स्टेशन से 19.14 बजे, बरौनी से 20.15 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, छपरा से 23.35 बजे खुलते हुए दूसरे दिन 18.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 7, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 कोच लगाये जायेंगे.

04520 नंगल डेम-कोलकाता होली स्पेशल

यह ट्रेन 20 एवं 27 मार्च, नंगल डेम से 06.50 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगली तिथि को 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंकशन, 05.40 बजे पटना, 07.58 बजे किउल, 09.00 बजे झाझा पहुंचते हुए 11.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में 04519 कोलकाता-नंगल डेम होली स्पेशल दिनांक 22 एवं 29 मार्च को कोलकाता से 07.40 बजे खुलेगी तथा 13.30 बजे झाझा, 14.15 बजे किउल, 16.15 बजे पटना तथा 19.35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए अगले दिन 15.55 बजे नंगल डेम पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1, शयनयान श्रेणी के 5 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 7 कोच लगाये जायेंगे.

04222 लखनऊ-कोलकाता होली स्पेशल

यह ट्रेन 19 और 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लखनऊ से 23.55 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगली तिथि को 08.13 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंकशन, 09.48 बजे सासाराम, 10.55 बजे गया, 12.43 बजे कोडरमा, 14.20 बजे धनबाद स्टेशन होते हुए 21.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में 04521 कोलकाता-लखनऊ होली स्पेशल दिनांक 20 से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कोलकाता से 23.55 बजे खुलेगी.

अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगली तिथि को 04.35 बजे धनबाद, 06.20 बजे कोडरमा, 07.50 बजे गया, 09.10 बजे सासाराम तथा 12.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंकशन होते हुए 20.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच लगाये जायेंगे.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel