24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: दीपावली, छठ पर स्पेशल ट्रेनों के ट्रिपों में हुई बढ़ोतरी, कटिहार-रांची एक्सप्रेस के फेरे बढ़े

दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए पूसी रेल के कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडल से कुछ विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें अपने मौजूदा समय और ठहराव के अनुसार चलेंगी.

कटिहार. दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए पूसी रेल के कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडल से कुछ विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें अपने मौजूदा समय और ठहराव के अनुसार चलेंगी. 4 से 25 नवंबर तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर प्रत्येक शनिवार को कटिहार से 7:50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन अमृतसर 00:05 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में 6 से 27 नवंबर तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05733 (अमृतसर- कटिहार) प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से 12:45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन कटिहार 03:30 बजे पहुंचेगी.

पांच ट्रिपों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

02 नवंबर से 30 नवंबर तक पांच ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05762 कटिहार- रांची प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से 14:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रांची 03:40 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03 नवंबर से 01 दिसंबर तक पांच ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05761 रांची-कटिहार प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 05:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन कटिहार 20:00 बजे पहुंचेगी. 05 से 26 नवंबर तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से 18:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन उदयपुर सिटी 21:05 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08 से 29 नवंबर, 2023 तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी प्रत्येक बुधवार को उदयपुर सिटी से 13:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन गुवाहाटी 23:30 बजे पहुंचेगी.

Also Read: दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने कहा थैंक्यू बिहार, ज्ञान की भूमि पर शिक्षक बनने को बताया अपना सौभाग्य

प्रायोगिक ठहराव की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया

चयनित स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 13141/13142 सियालदह-न्यू-अलीपुरद्वार-सियालदह तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस का बेलाकोबा स्टेशन पर ठहराव होगी. ट्रेन संख्या 12345/12346 हावड़ा-गुवाहाटी- हावड़ा सराईघाट एक्सप्रेस का धुपगुड़ी स्टेशन पर,ट्रेन संख्या 13053/13054 हावड़ा-राधिकापुर-हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 15643/15644 पुरी-कामाख्या- पुरी एक्सप्रेस का हरिश्चंद्रपुर स्टेशन पर,ट्रेन नं 13169/13170 सियालदह-सहरसा जं.-सियालदह हाटे बाजारे एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 13063/13064 हावड़ा- बालुरघाट-हावड़ा एक्सप्रेस का एकलाखी स्टेशन पर, ट्रेन संख्या 13147/13148 (सियालदह- बामनहाट- सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस का समसी स्टेशन पर होगी.

रक्सौल से मेहसी के बीच आज से नयी ट्रेन का होगा परिचालन

दूसरी ओर रक्सौल से मेहसी के बीच आज (शनिवार) से नयी ट्रेन सेवा की शुरुआत की जायेगी. रक्सौल से खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए यह ट्रेन मेहसी दोपहर में 2 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में तीन बजे मेहसी से खुलकर शाम को पौने छह बजे रक्सौल पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने से मोतिहारी से रक्सौल शाम के समय आने वाले लोगों को सुविधा मिल सकेगी. शनिवार से इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाना है, जिसको लेकर स्थानीय स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें. उनके साथ स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेगें. रेलवे के तरफ से इस उद्घाटन समारोह में पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे. रक्सौल जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर स्टेज बनाया जा रहा है. जहां कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel