24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways / IRCTC / Train News : 12 मार्च को रद्द रहेगी अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन, 8 से बदले मार्ग से चलेगी ग्वालियर एक्सप्रेस

नार्थ सेंट्रल रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल खंड पर ट्रैक के दोहरीकरण के काम के लिए दो ट्रेनों को रद्द और दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

मुजफ्फरपुर. नार्थ सेंट्रल रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल खंड पर ट्रैक के दोहरीकरण के काम के लिए दो ट्रेनों को रद्द और दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

इसमें 8 से 17 मार्च तक 04185 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते और 8 मार्च से 16 मार्च तक 04186 बरौनी-ग्वालियर वाया कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलेगी.

इसके अलावा 12 मार्च को 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. वापसी में यह ट्रेन 15 मार्च को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद भी रद्द रहेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने सभी मंडलों को सूचना इसकी दी है.

रद्द रहेगी आनंद विहार रक्सौल स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के नंदगंज-गाजीपुर सिटी खंड के दोहरीकरण के लिए 13 मार्च से प्री एनआई व 21 से 25 मार्च तक नन इंटरलॉकिंग किया जायेगा.

इससे पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 12 व 14 मार्च को 04016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल

  • 16 व 18 मार्च को 0008 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल

  • 17 मार्च को 04018 आनंद विहार-रक्सौल

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

  • 12 से 19 मार्च तक व 23 व 24 मार्च को 01061 लोकमान्य तिलक-जयनगर स्पेशल वाया औंडिहार-भटनी-छपरा के रास्ते

  • 19 व 21 मार्च को 04016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल वाया औंडिहार-मऊ-फेफना-छपरा

  • 13 से 24 मार्च तक 02562 नयी दिल्ली जयनगर स्पेशल वाया औंडिहार-मऊ-फेफना-छपरा

  • 23 मार्च को 04008 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल वाया औंडिहार-मऊ-फेफना-छपरा

  • 24 मार्च को 04018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल वाया औंडिहार-मऊ-फेफना-छपरा

  • 22 मार्च को 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल रक्सौल वाया औंडिहार-मऊ-फेफना-छपरा

    अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 12 मार्च तक रद्द रहने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel