23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का इकलौता IPS अफसर, जिसने लालू यादव के नाक में कर दिया था दम, CM राबड़ी ने पद से हटाया तो छोड़ी नौकरी

Bihar: 1967 बैच के आईपीएस अधिकारी डीपी ओझा को न तो पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और न ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता पंसद करते थे. इसके बावजूद राबड़ी देवी की सरकार ने उन्हें बिहार का डीजीपी नियुक्त किया.

बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीपी ओझा का गुरुवार 5 दिसंबर की रात लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया. ओझा के बारे में लोग बताते है कि वह बिहार के उन चुनिंदा अफसरों में से एक थे जिन्होंने पद पर रहते हुए लालू यादव की सरकार के दौरान हो रही गुडांगर्दी को रोकने की कोशिश की. इतना ही नहीं जब समय से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें पद से हटाया तो इसके विरोध में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. 

जनवरी 2003 में राबड़ी सरकार में बने थे DGP

1967 बैच के आईपीएस अधिकारी डीपी ओझा भूमिहार जाति से आते थे। उनकी कार्यप्रणाली को न तो पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और न ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता पंसद करते थे. इसके बावजूद    तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ओझा को वरीयता के आधार पर बिहार के डीजीपी पद पर नियुक्त किया. जिसके बाद पुलिस महानिदेशक रहते हुए उन्होंने सीवान से तत्कालीन सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. उस समय शहाबुद्दीन के खिलाफ हत्या, अपहरण, फिरौती जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे. इन केसों की जांच के दौरान ओझा के नेतृत्व में शहाबुद्दीन के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी और गिरफ्तारी अभियान चलाया. जिससे नाराज होकर राबड़ी देवी ने उन्हें पद से हटा दिया.  

पद से हटाया तो सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा 

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राजद नेताओं से मेल न होने के कारण  ओझा तब की सरकार के आंखों में खटकने लगे. इसके बाद राबड़ी देवी सरकार ने दिसंबर 2003 में डीपी ओझा को पद से हटा दिया और सूबे के पुलिस विभाग का नया मुखिया डब्लूएच खान को बना दिया. इससे आहत होकर ओझा ने रिटायरमेंट से पहले ही भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वैसे भी वह फरवरी 2004 में रिटायर होने वाले थे. वहीं, डीजीपी को बिना किसी गलती के पद से हटाए जाने पर विपक्ष ने इसे मुद्दा बना दिया जो आगे चलकर राबड़ी देवी सरकार के लिए खतरा बना. 

बिहार ने लफंगों के हाथों में सत्ता डाल दी

इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री जेल में बंद अपने सांसद शहाबुद्दीन से मिलने पहुंचे तो डीपी ओझा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कह दिया कि बिहार के लोगों ने लफंगों के हाथों में सत्ता डाल दी. सत्ताधारी नेता भी अपराधियों के चरण छूने पहुंच जाते हैं. नौकरी से इस्तीफा देने के बाद ओझा ने 2004 में बेगूसराय से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: Bihar: मोदी सरकार ने दी बिहार को 3900 करोड़ के फोरलेन हाइवे की सौगात, पटना से दिल्ली जाना होगा आसान 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel