25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Humas War: जदयू नेता ने भारत सरकार से इजरायल को सहायता रोक देने की मांग की, इजरायली हमलों को बताया अमानवीय

इजरायल फिलिस्तीन टकारव के बीच जेडीयू का रुख केंद्र सरकार के आधिकारिक रुख से अलग है. फिलिस्तीनी नेता से मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में केसी त्यागी समेत सभी के सिग्नेचर थे.

Israel Humas War: इजरायल हमास युद्ध को लेकर भाजपा और जेडीयू नेताओं की सोच काफी अलग दिख रही है. नई दिल्ली में आयोजित एक बैठक में जेडीयू नेता केसी त्यागी ने विपक्ष के साथ सुर में सुर मिलाया और केंद्र सरकार से कहा कि भारत सरकार इजरायल को हो रही गोला-बारूद की आपूर्ति पर रोक लगाए. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि भारत सरकार मासूम फिलिस्तीनियों की जान लेने वाले इजरायल को हथियारों की सप्लाई कर रहा है, जिसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए. फिलिस्तीनियों के नरसंहार में भारत इजरायल का साथ नहीं दे सकता. बतादें कि आज दिल्ली में फिलिस्तीन नेता मोहम्मद मकरम बलावी से विपक्षी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, इसमें कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के सांसद शामिल थे. इसके साथ ही केंद्र सरकार के सहयोगी दल जेडीयू नेता केसी त्यागी भी मौजूद थे.

विपक्षी सांसदों के खेमे में खड़े दिखे JDU नेता केसी त्यागी

इजरायल फिलिस्तीन टकारव के बीच जेडीयू का रुख केंद्र सरकार के आधिकारिक रुख से अलग है. फिलिस्तीनी नेता से मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में केसी त्यागी समेत सभी के सिग्नेचर थे. इस बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार इजरायल को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति पर रोक लगाए. बता दें कि इजरायल ने पिछले अक्टूबर में फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास द्वारा किए गए घातक हमलों के बाद गाजा पर विध्वंसक हमले किए थे. जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि इजरायल का यह हमला जघन्य नरसंहार वाला और अमानवीय है. उन्होंने कहा कि भारत इजरायल द्वारा गाजा में किए जा रहे नरसंहार में भागीदार कतई नहीं हो सकता है, इसलिए उसे इजरायल को गोला-बारूद की आपूर्ति नहीं करनी चाहिए.

Also Read: डसने के बाद 18 घंटे बाद तक शरीर से चिपका रहा सांप, श्मशान घाट में अचानक आया बाहर

क्या है मामला

इसराइली सेना ने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों से शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बना कर रविवार तड़के लेबनान मे हवाई हमले किये. इसके तुरंत बाद हिजबुल्ला ने 320 से अधिक कत्युशा रॉकेट और डरोन दाग कर इसराइल पर जवाबी कार्रवाई की. हिजबुल्ला ने दावा किया कि उसने उतरी इसराइल और इसराइल के कब्जे वाले ‘गोलान हाइट्स’ मे स्थित 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. इस हमले में इसराइल के कई बैरक और आयरन डोम तबाह हो गये है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel