21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : महागठबंधन की बैठक में नहीं पहुंचे जगदानंद सिंह, तेजस्वी की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग 

Bihar : राजधानी पटना में गुरुवार को हो रही महागठबंधन की बैठक से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दूरी बना ली है. सूत्रों के मुताबिक सिंह ने सेहत का हवाला देकर बैठक से दूरी बनाई है. हालांकि, कुछ नेताओं का कहना है कि उनकी अनुपस्थिति पार्टी नेतृत्व से नाराजगी की वजह से हो सकती है.

Bihar : साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर गुरुवार को आरजेडी दफ्तर में महागठबंधन के नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए है. जिससे पार्टी में एक बार फिर सियासी हलचल मच गई है. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होनी है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

सेहत का हवाला देकर बैठक से बनाई दूरी

सूत्रों के अनुसार, जगदानंद सिंह ने  सेहत का हवाला देकर बैठक से दूरी बनाई है. हालांकि, कुछ नेताओं का कहना है कि उनकी अनुपस्थिति पार्टी नेतृत्व से नाराजगी की वजह से हो सकती है. इससे पहले भी जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय आना बंद कर दिया था, जनवरी में हुए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद उनकी पद से इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि, पार्टी प्रवक्ता ने इन अटकलों को खारिज किया था और कहा था कि सब कुछ ठीक है.  

21 जून को आरजेडी को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष 

इस बीच, पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है. सूत्रों के अनुसार, 21 जून को होने वाली राज्य परिषद की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा हो सकती है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सियासी हलकों में इस पर चर्चा जारी है. जगदानंद सिंह की अनुपस्थिति और पार्टी में चल रही गतिविधियों को लेकर सियासी विश्लेषक विभिन्न कयास लगा रहे हैं. अब देखना यह है कि पार्टी नेतृत्व इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है और क्या जगदानंद सिंह की नाराजगी दूर हो पाती है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लालू यादव के करीबियों में शामिल हैं जगदानंद सिंह

बता दें कि पूर्व सांसद कैमूर जिले के रहने वाले जगदानंद सिंह आरजेडी की टिकट पर दो बार संसद के सदस्य रह चुके हैं. उनकी गिनती लालू यादव के करीबियों में होती है. फिलहाल जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह आरजेडी के टिकट पर बिहार के बक्सर से सांसद हैं.  

इसे भी पढ़ें : Bihar Politics : शिवदीप लांडे के बाद एक और IPS ने बिहार की राजनीति में मारी एंट्री, थामा इस पार्टी का हाथ

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel