चंद्रमंडीह. बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त करना एनडीए सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है. इससे बिहार के एक करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधे तौर पर लाभ होगा. इस निर्णय ने यह साबित कर दिया कि डबल इंजन की सरकार हर तरह के बड़े निर्णय को लेने में सक्षम है. उक्त बातें भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लगातार आम लोगों के उत्थान के लिए बड़े-बड़े निर्णय लिए जा रहे हैं. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए करने के बाद अब बिजली बिल माफ करने के निर्णय से गरीबों को सीधा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मिले विशेष पैकेज के बाद बिहार का लगातार विकास हो रहा है. आज हर क्षेत्र में द्रुत गति से विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. इसके साथ ही रोजगार के अवसर सृजित कर पलायन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. यही कारण है कि बिहार बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकलकर विकास के पथ पर सरपट आगे बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है