झाझा . जदयू कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने जनजातीय अस्मिता के प्रतीक, पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार दास ने की. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम में मौजूद जदयू नेता डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि गुरु जी के बिना झारखंड की कहानी अधूरी है. जो सम्मान पूरे देश में महात्मा गांधी का है, वही सम्मान झारखंड राज्य में शिबू सोरेन का है. उन्होंने महाजनों और सूदखोरों के खिलाफ अपने समाज को जगाया. उनके पिताजी की हत्या तक कर दी गयी, फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. मन्नू हेंब्रम ने कहा कि गुरु जी हमारे लिए भगवान के समान है. उनके दिखाए गये रास्ते पर हम आदिवासी चलने की प्रतिज्ञा लेते हैं. मौके पर बड़कु मरांडी, बिंदु सोरेन, नूनदेव सोरेन, कालेश्वर राणा, रामचंद्र रावत, धीरेंद्र यादव, दिलावर हुसैन, लखन मंडल, हिमांशु सिंह, गोपाल वर्मा, अनिल साह, कपिल देव मंडल, गोलू केसरी, दिलीप माथुरी समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है