जमुई. जिला मुख्यालय के महाराजगंज स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को लायंस क्लब ने मां की रसोई का शुभारंभ क्लब के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने किया. मौके पर लायंस क्लब के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मां की रसोई में प्रत्येक मंगलवार को जरूरतमंदों के लिए दोपहर को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. साप्ताहिक भोजनालय का उद्घाटन के मौके पर क्लब के सचिव लायन डॉ मनोज कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष लायन अनुपम कुमार जिला 322 ई के संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन श्रीकांत केशरी, पूर्व सचिव लायन विजय कुमार सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ एसएन झा, पूर्व अध्यक्ष लायन संजय कुमार सिंह, लायन ए मोदी, लायन साकेत बिहारी, लायन भोला रजक, लायन सुजीत कुमार, लायन, लायन धीरज कुमार, लायन सौरव कुमार, लायन रविन्द्र बरनवाल, उपाध्यक्ष मुद्रिका कुमार, जिला परिषद अनिल प्रसाद साह, नगर परिषद अध्यक्ष मो हलीम, चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव नितेश केशरी, ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष लायन डॉ राजीव रंजन , राहुल केशरी, दिलीप केशरी, गुड्डू जी, डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ सुमन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है