जमुई . यादव समाज भगवान श्रीकृष्ण का वंशज है. भगवान श्री कृष्ण से ही ने ही भागवत गीता का उपदेश दिया था. अगर भगवान श्रीकृष्ण के वंशज भागवत गीता का कथावाचन करना शुरू करें, तो भाजपा के लोग उनका मुंडन करवा देते हैं. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हूल दिवस की 170वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को चकाई में अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा के अनावरण के उपरांत समारोह को संबोधित करते हुए कही. अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के पास अब बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं बची है. इस कारण वह केवल जाति और धर्म के नाम पर बात करते हैं. यही बीजेपी का असली चरित्र है. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अंग्रेज के गुलाम रहे हैं. इन लोगों का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है. इनके पिता आपातकाल के दौरान जेल नहीं गये. हमारे पिता जेल गये थे. भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी, पलायन जैसे मुद्दों पर भाजपा का मुंह नहीं खुलता है. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में इन्होंने बिहार को क्या बना दिया है. 11 साल में प्रधानमंत्री बिहार का एक चीनी मिल नहीं खुलवा पाये, जबकि मैंने रीगा का चीनी मिल शुरू करवा दिया. हम लोगों ने पांच लाख लोगों को नौकरी दी. हमने 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए ये लोग धर्म के नाम पर बात करते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ने किसान कानून लाया लेकिन आखिरकार उसे कूड़ेदान में फेंकना पड़ गया. गैर संवैधानिक बिल को कभी भी लागू नहीं करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कभी भी वक्फ कानून लागू नहीं होगा. यहां जाति और धर्म के राजनीतिक नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में केवल काम और मुद्दों के आधार पर राजनीति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है