चकाई. हूल दिवस की 170वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को चकाई में अमर शहीद सिद्धो-कान्हो की प्रतिमा का अनावरण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद संजय यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित अन्य नेता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि राज्य में उनकी सरकार बनती है तो झारखंड प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी माय बहिन मान योजना के तहत हर महिला को 2500, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बिहार में सबसे महंगी बिजली बेच रही है, जो गरीब, मजदूर और किसानों के साथ अन्याय है. उन्होंने मंच से यह भी एलान किया कि उनकी सरकार बनने पर हूल दिवस को राजकीय समारोह घोषित किया जायेगा. साथ ही कहा कि केंद्र और नीतीश सरकार मिलकर गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से हटाने का षड्यंत्र कर रही है, जिसे हमलोग सफल नहीं होने देंगे. राजद नेता ने कहा कि महज 17 महीने के कार्यकाल में मेरी सरकार ने पांच लाख युवाओं को नौकरी दी. हमें आगे मौका मिलता है सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा शुल्क समाप्त करेंगे, परीक्षार्थियों को केंद्र तक आने-जाने का किराया सरकार वहन करेगी और युवा आयोग बनाकर डोमिसाइल नीति लागू करेंगे. उन्होंने नीतीश सरकार पर महंगाई, शिक्षा की गिरती गुणवत्ता और बेरोजगारी को लेकर हमला बोला और कहा कि उनकी सरकार पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई को मूल मंत्र बनाकर काम करेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे धर्म-जाति के जाल में ना फंसे और बिहार में एक बार फिर सामाजिक न्याय की सरकार बनाएं. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव, देवघर विधायक सुरेश पासवान, विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक अजय प्रताप, विजय प्रकाश, सावित्री देवी, बाबूराम किस्को, आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रतिमा अनावरण समिति के अध्यक्ष मुंशी हेंब्रम, डॉ अरुण टुडू, विनोद किस्कू, राजद जिला अध्यक्ष त्रिवेणी यादव, गोपाल गुप्ता, घनश्याम यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. समारोह की शुरुआत आदिवासी महिलाओं के पारंपरिक नृत्य और स्वागत गीत से हुई. कार्यक्रम के अंत में तेजस्वी यादव ने फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय परिसर में भाजपा के दिवंगत पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर पूर्व विधायक सावित्री देवी और विजय शंकर यादव भी उनके साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है