23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 वर्षीय युवती एक सप्ताह से लापता, पिता ने खैरा थाने में दी लिखित शिकायत

थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर से एक 20 वर्षीय युवती पिछले एक सप्ताह से लापता है. पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है.

खैरा. थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर से एक 20 वर्षीय युवती पिछले एक सप्ताह से लापता है. पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है. परिजनों ने बताया कि युवती बीते सप्ताह एक शाम शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. अगले कई दिनों तक घरवालों और ग्रामीणों ने आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अंततः थक-हारकर लड़की के पिता ने खैरा थाना में एक लिखित आवेदन दिया. आवेदन में उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम उनकी बेटी ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर जानकारी दी कि खैरा निवासी सोनू कुमार नामक युवक उसे शादी के बहाने बहला-फुसलाकर बाहर ले गया है. इसके बाद से उसका संपर्क फिर नहीं हो सका है और उसका अब तक कोई पता नहीं चला है. पिता ने पुलिस से गुहार लगायी है कि बेटी को सकुशल बरामद किया जाए और आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से परिवारवालों की हालत खराब है और यह मामला गांव में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel