खैरा. सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गरही थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर रेंज स्थित चतरो पहाड़ से 24 संदिग्ध पाइप बम बरामद हुआ है. शनिवार को मिली खुफिया सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया, इस कार्रवाई के दौरान मिली सफलता ने संभावित एक बड़ी घटना को रोक दिया. एसएसबी 16वीं वाहिनी ए समवाय परासी को सूचना मिली कि अज्ञात अपराधी या संदिग्ध नक्सलियों ने इलाके में अवैध पाइप बम छुपाये हुए हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक रमेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में 24 जवानों की विशेष सर्च टीम गठित की गयी. इसमें गरही पुलिस के उप निरीक्षक हरी हर राय और जमुई पुलिस का बम खोज एवं निरोधक दस्ता शामिल था. सुबह 10:35 बजे संयुक्त टीम ने चतरो पहाड़ के जंगलों में तलाशी शुरू की. सघन सर्च के दौरान 4 से 5 किलोग्राम वजनी 24 पाइप बम बरामद किया गया. BDDS ने सुरक्षात्मक उपायों के साथ इन बमों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जांच की. इसमें पाया गया कि इनमें बारूद नहीं था. सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों की संभावित साजिश नाकाम हो गयी. माना जा रहा है कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों या सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता था. सभी बम गरही थाने में जमा कर दिये गये हैं. मामले की जांच जारी है और क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है