गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक की परीक्षा पास 32 शिक्षकों में से 28 शिक्षकों ने शनिवार को योगदान पत्र लिया. योगदान पत्र का वितरण बीडीओ सुनील कुमार के द्वारा किया गया. योगदान पत्र वितरण करते हुए बीडीओ ने सबसे पहले सभी शिक्षकों को बीपीएससी द्वारा प्रधान शिक्षक के पद पर चयन होने की बधाई व शुभकामनाएं दी. बीडीओ ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी शिक्षा को लेकर आज से बढ़ गयी है. आपलोग से अनुरोध है कि अपने विद्यालय में पठन-पाठन कार्यों को पूरी कर्तव्यनिष्ठता के साथ पूरा करेंगे, ताकि सुदूर ग्रामीण वर्ग के पिछड़े बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके व उनका शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य उज्ज्वल हो सके. वहीं प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित शिक्षक-शिक्षिका प्रतिभा भारती, कुंदन कुमार, मुकेश दांगी, कुंदन कुमारी, कैलाशपति यादव, नीरज कुमार, कुमकुम भारती, सीमा राय, मो साबिर अंसारी आदि ने योगदान पत्र लेते हुए खुशी जाहिर कर सरकार व शिक्षा विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता शिक्षा से जुड़े उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही. वहीं समारोह में मौजूद विभागीय कर्मी सह शिक्षक राजीव वर्णवाल ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड में कुल 32 प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति विभाग द्वारा की गयी है. इसमें कुल 28 शिक्षकों ने उपस्थित होकर अपना योगदान पत्र लिया. आज के योगदान पत्र वितरण कार्यक्रम में बीडीओ के साथ बच्चन कुमार ज्योति, दिलीप मंडल राजीव वर्णवाल सहित दर्जनों विभागीय कर्मी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है