24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेलियादह आहर में 70 बच्चों को सिखायी जायेगी तैराकी

प्रखंड अंतर्गत दहियारी पंचायत के तेलियादह आहर में तैराकी प्रशिक्षण होगा. बारह दिनों तक चलने वाले इस तैराकी प्रशिक्षण शिविर में कुल 70 बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

सोनो . प्रखंड अंतर्गत दहियारी पंचायत के तेलियादह आहर में तैराकी प्रशिक्षण होगा. बारह दिनों तक चलने वाले इस तैराकी प्रशिक्षण शिविर में कुल 70 बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. दो पालियों में दिये जाने वाले प्रशिक्षण में प्रत्येक पाली में 35-35 बच्चों का बैच बनाया गया है. शिविर के संचालन की जिम्मेदारी प्रशिक्षित तैराकों की टीम में शामिल दहियारी के चुन्ना कुमार रजक, नैयाडीह के मुकेश कुमार, श्याम पैरा के कुमार सचिन, डोकली के सुधांशु कुमार और रामचंद्र कुमार को दी गई है. ये प्रशिक्षक बच्चों को तैराकी भी सिखायेंगे और जल सुरक्षा के नियमों को भी बतायेंगे. जिले के चार प्रखंडों को तैराकी प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया जिसमें इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु सोनो प्रखंड में दहियारी के तेलियादह आहर को प्रशिक्षण स्थल के रूप में चयन किया गया है. शुक्रवार को सीओ सुमित कुमार आशीष ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रशिक्षकों की पूरी टीम बच्चों के साथ लगातार मौजूद रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके. इस पहल से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और जल दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी. इस दौरान दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक, समाजसेवी लालू बरनवाल, नागेश्वर यादव, नरेश यादव, राजेश यादव, जितेंद्र यादव, राजस्व कर्मचारी निशांत कुमार और अंचल कार्यालय के लेखापाल सूरज कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel