जमुई . आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के सभी क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. साथ ही जिले के विभिन्न चेकपोस्ट पर गहन वाहन जांच की जा रही है. इसी दौरान मंगलवार की शाम जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के डूमरी चेकपोस्ट से उत्पाद पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी है. साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक हरियाणा राज्य निवासी सुनील कुमार है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में एएसआइ इंद्रजीत ने डुमरी चेकपोस्ट पर हरियाणा नंबर के एक डीसीएम ट्रक की तलाशी ली गयी. तो ट्रक के तहखाना से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का 79 पेटी यानी 709. 20 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक ने बताया कि ये हरियाणा की शराब है, लेकिन बरामद शराब झारखंड राज्य की है. उन्होंने बताया कि शराब की खेप झारखंड राज्य से बेगूसराय जिला ले जाया जा रहा था. फिलहाल गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है