गिद्धौर. प्रखंड की रतनपुर पंचायत के यूकों बैंक के समीप दुखहरण महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होते होते टल गया. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन तीन बजे के करीब सैकड़ों साल पुराने पीपल पेड़ की भारी डाली मंदिर पर गिर गयी. उस समय मंदिर में ब्राह्मण पूजा पाठ और जाप कर रहे थे. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ और न ही किसी के जान माल का नुकसान हुआ. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह घटना सोमवार को होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, प्रत्यक्षदर्शी सुनील कुमार ने बताया कि टहनी गिरने के समय मंदिर में पूजा चल रही थी. आसपास के ग्रामीणों ने मिलकर गिरी हुई टहनी को हटाया. ताकि पूजा-पाठ में किसी को परेशानी न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है