24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रियों से भरी बस पलटी, एक गंभीर, कई को हल्की चोट

एनएच 333 सोनो झाझा मुख्य मार्ग पर भीठरा में सोमवार की दोपहर चकाई से मुंगेर जा रही दैनिक रूट की एक यात्री बस अन्नपूर्णा सड़क किनारे पलट गयी.

सोनो. एनएच 333 सोनो झाझा मुख्य मार्ग पर भीठरा में सोमवार की दोपहर चकाई से मुंगेर जा रही दैनिक रूट की एक यात्री बस अन्नपूर्णा सड़क किनारे पलट गयी. यात्रियों से भरे इस बस के पलटने से मची अफरा तफरी के बीच पुलिस बल के साथ पहुंचे एसआइ मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बस में फंसे यात्रियों को निकाला. गनीमत रहा कि एक यात्री को छोड़कर कोई भी यात्री गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. हल्की चोटें दर्जन भर यात्रियों को अवश्य लगी, लेकिन सभी सुरक्षित थे. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक मात्र यात्री भागलपुर निवासी नित्यानंद केशरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेज दिया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि एक हाइवा के ओवरटेक के दौरान बरसात से गिला हुए सड़क किनारे की मिट्टी में पहिया फिसल गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर के सामने ही पलट गयी. जिस समय बस पलटी उस वक्त बस यात्रियों से भरा हुआ था. लोगों का मानना है कि एक बड़ा हादसा हो सकता था जो टल गया.

बस पलटते ही मच गयी अफरा-तफरी

लगभग 12:30 बजे दोपहर में जब बस सड़क किनारे एक घर के सामने पलटी तब अफरा तफरी मच गयी. बस के भीतर यात्रियों की चीख पुकार थी. ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से निकलने में मदद की. कुछ ही देर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. पुलिस भी बड़ी तत्परता से कार्रवाई में जुट गयी. हादसे में घायल भागलपुर निवासी यात्री नित्यानंद केशरी अपने बुआ के घर चकाई से जमुई लौट रहे थे. इतने गंभीर दुर्घटना में जिस तरह लगभग यात्री बिना गंभीर रूप से चोटिल हुए बच गए उससे लोग आश्चर्य भी कर रहे थे. वहीं दोपहर 1 बजे के बाद जिस जगह बस पलटा वहां मवेशियों को बांधा जाना था. जिस तरह बस दुर्घटनाग्रस्त हुआ उससे सामने घर वाले लोगों को भी कोई क्षति नहीं हुई, न मवेशी चपेट में आए और न ही न ही यात्रियों को कोई विशेष जख्म आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel