24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीएचआरएफ ने बंगाल के समुद्र तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन और आइएसएम धनबाद के आइआइटी इंजीनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ पर्यावरण को लेकर अभियान चलाया गया.

सोनो. विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन और आइएसएम धनबाद के आइआइटी इंजीनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ पर्यावरण को लेकर अभियान चलाया गया. फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन सचिव सह जमुई जिला प्रभारी सोनो निवासी सीएस नीतीश कुमार ने बताया है कि इस स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक के उपयोग न करने और साफ सफाई को लेकर पश्चिम बंगाल के न्यू दीघा स्थित समुद्र तट की सफाई कार्य का आयोजन किया गया. दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से किये गये इस सफाई अभियान के तहत संगठन के सदस्यों का काफिला सड़क मार्ग होते हुए समुद्र तट के किनारे पहुंचा और वहां के कूड़े कचरे की सामूहिक सफाई की और एकत्रित कूड़े कचरे को सरकारी कूड़ेदान में डाला. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ विश्वजीत पॉल थे. इन्होंने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी और ह्यूमन राइट्स के क्षेत्र में अच्छे काम को लेकर सोनो निवासी सीएस नीतीश कुमार को बुके, अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार प्रवीण कुमार सिंह भी मौजूद थे. अभियान में सोनो से महिला प्रकोष्ठ से जिला महासचिव विनीता कुमारी, जिला उपाध्यक्ष कोमल वर्णवाल, जिला कल्याण सचिव ज्योति कुमारी तथा अंजनी कुमारी के अलावे जिले के प्रभारी सीएस नीतीश कुमार, विकाश कुमार, अमित राज, दीपक कुमार, शुभम कुमार और अंशु कुमार वर्णवाल शामिल हुए. कार्यक्रम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई. विनय भूषण पोद्दार, राकेश कुमार सिंह, डॉ० आर पी वर्णवाल, शिव आश्रय पंडित, संजय बरनवाल, राजेश वर्णवाल, अमरेश कुमार, संगीता वर्णवाल सहित अलग अलग राज्य से आए लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel