23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनो को मिली 25 करोड़ की एक दर्जन विकास योजनाओं की सौगात

प्रखंड में विकास को और अधिक गति देने के लिए स्थानीय विधायक सह सूबे के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पुनः 25 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात प्रखंड को दी.

सोनो . प्रखंड में विकास को और अधिक गति देने के लिए स्थानीय विधायक सह सूबे के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पुनः 25 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात प्रखंड को दी. शनिवार को प्रखंड के कई क्षेत्रों में बनने वाले 10 पक्की सड़कें और 2 पंचायत सरकार भवन के निर्माण का मंत्री ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर कार्यारंभ किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में बेहतर सड़क की बड़ी भूमिका होती है. जिन योजनाओं का कार्यारंभ किया गया है उससे ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत संरचना मजबूत होगी साथ ही इलाके में विकास को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी गांव तक विकास योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का आज कार्यारंभ कर रहा हूं उसका लोकार्पण भी करूंगा. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व अधिकारी के अलावे कार्यकर्ता मौजूद थे.

विभिन्न योजना जिसके निर्माण का हुआ कार्यारंभ

1. छूछनरिया में पंचायत सरकार भवन निर्माण 2. लालीलेबार में पंचायत सरकार भवन निर्माण 3. तारबांक से रधियाछाप तक पथ निर्माण4. चरैया से नैनीपत्थर तक पथ निर्माण 5. चरकापत्थर से असरखो तक पथ निर्माण 6. असरखो से यादव टोला तक पथ निर्माण 7. कोनिया से बेहरवातरी होते हुए पानीचूंआ तक पथ निर्माण 8. विशनपुर से नावाआहर तक पथ निर्माण 9. विशनपुर से भलसुमिया तक पथ निर्माण 10. बोथा गांव होते हुए लेवा तक पथ निर्माण 11. बोथा बुझायत होते हुए चंद्रा तक पथ निर्माण 12 बरमानी से दूधनियां तक पथ निर्माण

तेज गति से लायी जा रही विकास की योजनाएं

प्रखंड क्षेत्र में तेज गति से विकास योजनाएं लाई जा रही है. हाल के दिनों में कुछ योजनाओं का लोकार्पण हुआ तो दर्जनों योजनाओं के निर्माण का कार्यारंभ हुआ. मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित सिंह के इस प्रयास से ग्रामीणों में खुशी और उत्साह है. शनिवार को 25 करोड़ की लागत से दर्जन भर मिला योजना इस महीने सोनो प्रखंड को मिलने वाले विकास योजनाओं की दूसरी किश्त है. इससे पहले बीते 7 जुलाई को भी मंत्री श्री सिंह ने 30 करोड़ की लागत से प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले एक दर्जन पक्की सड़कें और दो पंचायत सरकार भवन के निर्माण का कार्यारंभ किया था. इतना ही नहीं उन्होंने बीते सप्ताह 19 जुलाई को सरेबाद में डेढ़ करोड़ की लागत से बने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण भी किया था. वहीं बीते माह 7 जून को प्रखंड मुख्यालय सोनो में 2 करोड़ 11 लाख की लागत से बने पूर्ण सुविधा से युक्त निरीक्षण भवन का भी लोकार्पण किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel