जमुई. श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय द्वारा 25 जून को संयुक्त श्रम भवन सोनपे में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद के लिए 20 योग्य युवाओं की नियुक्ति की जायेगी. जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि इस कैंप में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 25 जून को सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक स्थल पर उपस्थित होकर आवेदन व साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. आवेदकों की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में भाग लें. इच्छुक उम्मीदवार एनसीएस पोर्टल पर भी पंजीकरण कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है