30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चकाई में लगेगा बिहार-झारखंड का सबसे बड़ा स्टील प्लांट

चकाई में बिहार-झारखंड का सबसे बड़ा स्टील प्लांट स्थापित किया जायेगा. इसके लिए तैयारी जोर-जोर से की जा रही है.

चंद्रमंडीह. चकाई में बिहार-झारखंड का सबसे बड़ा स्टील प्लांट स्थापित किया जायेगा. इसके लिए तैयारी जोर-जोर से की जा रही है. रविवार को इसे लेकर बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं श्रीलंगटा बाबा मेटल्स एण्ड पावर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहन प्रसाद साव के बीच लंबी चर्चा हुई. इसके बाद दोनों ने आगे की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी. मंत्री श्री सिंह ने बताया कि टफकॉन एक्सटी टीएमटी रेबर प्रोजेक्ट के तहत लंगटा बाबा स्टील कंपनी लगभग एक सौ एकड़ जमीन पर यह अत्याधुनिक प्लांट स्थापित करेगी. पहले चरण में लगभग एक हजार करोड़ रुपये का बड़ा निवेश होगा. जिसे आगे बढ़ाकर दस हजार करोड़ रुपये तक विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पहल से न केवल चकाई बल्कि आसपास के क्षेत्र के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे. अब चकाई के नौजवानों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा. वे घर पर ही रहकर सम्मानजनक काम और तरक्की का रास्ता पा सकेंगे. उन्होंने कहा कि चकाई के युवा अपनी तकदीर चकाई में रहकर ही गढ़ सके इसके लिए मैं प्रारंभ से ही प्रयासरत हूं. पहले इथेनॉल फैक्ट्री और अब स्टील प्लांट इसी दिशा में बढ़ाया हुआ कदम है. कुल मिलाकर चकाई में औद्योगिक विकास की यह नई शुरुआत क्षेत्र के हर परिवार को मजबूती देने के साथ ही पूरे इलाके को नई पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका अदा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel