जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मागोबंदर गांव में रविवार को घरेलू विवाद से नाराज होकर एक व्यक्ति ने अनाज में रखा सल्फास की गोली खा ली. व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर परिजन द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि मांगोबंदर गांव निवासी बालेश्वर सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अवधेश सिंह का किसी बात को घरेलू विवाद विवाद हो गया था. जिससे नाराज होकर घर के अनाज में रखा सल्फास की गोली खा लिया. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत अवधेश सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है