जमुई. सदर थाना क्षेत्र के मिसिर बीघा गांव में सोमवार को टूटकर गिरे 440 वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से इंटर के छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र मिसिर बिघा गांव निवासी बालचंद्र यादव के पुत्र बिपिन कुमार था. बताया जाता है कि विपिन कुमार खेत पटवन के लिए खेत जा रहा था. इसी दौरान काली स्थान के पास टूटकर गिरे 440 वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गया. जब तक स्थानीय ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय ग्रामीण तथा परिजन के सहयोग से विपिन सदर अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन ने घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी . पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा भाई था और इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र था. विपिन की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं अमरथ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धीरज मोदी तथा समाजसेवी पप्पू मंडल सदर अस्पताल पहुंच पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है