गिद्धौर. गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर छतरपुर गांव के समीप झाझा की ओर से आ रहे एक मालवाहक ट्रक नंबर डब्ल्यू 37 ई – 3993 अनियंत्रित हो मार्ग किनारे एक मकान में जा घुसा. घटना अहले सुबह की बतायी जाती है, आसपास के ग्रामीणों की माने तो बताया जाता है कि ट्रक के स्टेयरिंग रॉड में खराबी आ जाने के कारण ट्रक स्टेयरिंग व्हील टूट गया, जिससे वाहन चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया व ट्रक वाहन सड़क किनारे बने घर के बरामदे में जा घुसा. हलांकि घटना के वक्त गनीमत यह रही कि घटना के वक्त बरामदे पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, सभी घर के अंदर सो रहे थे, जिससे कारण एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. हादसे के बाबत गृह स्वामी नेपाली शर्मा ने छती पुर्ति को लेकर वाहन मालिक से मुआवजे की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है