अलीगंज. प्रखंड के बालाडीह गांव से सटे कैलाश डैम नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. 24 घंटे बाद उसका शव मिला. मृतक की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मुंड़लाचक निवासी मुसाफिर यादव के 35 वर्षीय पुत्र मिंटू यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को औलिया बाबा की मजार पर पूजा करने हम सभी आये थे. इसी दौरान मिंटू यादव कैलाश डैम में नहाने चला गया, लेकिन नहा कर नहीं आया. हम लोगों ने उसकी बहुत खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद सबको आशंका हुई कि वह पानी में डूब गया है. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना स्थल पर सिकंदरा पुलिस, अलीगंज प्रखंड अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर आदि पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसडीआरएफ की टीम बुलायी गयी, जिसके लगातार प्रयास के बाद 24 घंटे बाद शनिवार को शव को निकाला गया. इसके बाद घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं मौके से अलीगंज सीओ रंजन कुमार दिवाकर व सिकंदरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. परिजनों ने आरोप है कि कैलाश डैम में मछली के जाल में फंस कर मिंटू की मौत हुई है. डैम में मछली पालन के लिए जाल लगाया हुआ है. अंचलाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि कैलाश डैम में नहाने के दौरान पानी में डूबने से वारसलीगंज के मुंड़लाचक गांव के युवक की मौत हो गयी. शव को ढूंढने की प्रयास किया जा रहा था, काफी प्रयास के बाद शव को बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है