23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात से मवेशी चारा रहे युवक की हुई मौत

सदर प्रखंड क्षेत्र के लखनधनामा गांव में हादसा

जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के लखनधनामा गांव में गुरुवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश के दौरान वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक लखनधनामा गांव निवासी भोला यादव के पुत्र अरविंद कुमार यादव था. बताया जाता है कि अरविंद कुमार यादव हमेशा की तरह मवेशी चराने के लिए गुरुवार की शाम भी गांव के बहियार की ओर गया था, जहां मवेशी चराने के दौरान ही तेज बारिश शुरू हो गयी और अचानक वज्रपात हो गया. इसके चपेट में आकर अरविंद कुमार यादव गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों की सहायता से परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. अरविंद कुमार यादव की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

वज्रपात से किशोर की बाल-बाल बची जान

खैरा. प्रखंड के केन्डीह पंचायत अंतर्गत बल्लोपुर गांव में गुरुवार को वज्रपात से एक किशोर अचेत हो गया. हालांकि समय रहते ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गयी. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया गया कि बल्लोपुर निवासी सकिंद्र यादव का 14 वर्षीय पुत्र निक्की कुमार दोपहर में मवेशी चराने गांव के उत्तर दिशा की ओर गया था. वह सेवक स्थान के पास था, तभी अचानक तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ. इससे वह अचेत होकर गिर पड़ा. कुछ देर बाद उसे होश आया, लेकिन वह छटपटाने लगा. बगल में मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. उनकी आवाज सुनकर गांव के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने तुरंत खैरा अस्पताल को सूचना दी. सूचना मिलते ही एंबुलेंस गांव पहुंची और निक्की को अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टर नवल किशोर प्रसाद ने उसका प्राथमिक उपचार किया. फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel