जमुई. नगरपरिषद क्षेत्र के नीमा रंग मोहल्ला में घरेलू विवाद में परिवार वालों ने युवक को पीटकर घायल कर दिया है. घायल युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल भर्ती करवाया गया. घायल युवक नीमा रंग मोहल्ला निवासी मो शौकत का पुत्र मो समीर ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर मेरा भाई, बहन, पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा मारपीट किया गया. जिससे मैं घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है