जमुई. अभाविप नगर इकाई द्वारा बुधवार को स्थानीय केकेएम कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्थाओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान नारों से कॉलेज परिसर गूंज उठा छात्र हित में सुधार करो, प्राचार्य को हटाओ. प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्राचार्य की लगातार अनुपस्थिति, विज्ञान प्रयोगशाला की बदहाल स्थिति, प्रशासनिक अराजकता और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर कॉलेज प्राचार्य का पुतला दहन किया. अभाविप के जिला संयोजक अखिलेश सिंह ने कहा कि कॉलेज में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं. प्राचार्य का नियमित कॉलेज न आना और प्रशासन की निष्क्रियता छात्रों के हितों के साथ खुला खिलवाड़ है. नगर मंत्री अभिनय दुबे एवं कॉलेज अध्यक्ष शिपू परिहार ने संयुक्त रूप से कहा कि कॉलेज में पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. भीषण गर्मी में छात्रों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विज्ञान संकाय की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए शंतनु सिंह ने कहा कि प्रयोगशालाओं में आवश्यक उपकरणों की भारी कमी है, जिससे व्यावहारिक शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रही है. छात्र नेता अमन सिंह चंदेल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कॉलेज प्रशासन ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. अभाविप ने इस मामले में जिलाधिकारी और विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है. इस विरोध प्रदर्शन में अनुज कुमार, गोलू कुमार, नगर सह मंत्री अभिमन्यु कुमार, राजा सिंह, अमित रंजन, प्रियांशु कुमार, निखिल सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है