झाझा. थाना क्षेत्र के बैजलपूरा गांव निवासी एक महिला ने अपने पुत्री को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है. थाना में आवेदन देते हुए महिला ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात्रि से ही पुत्री गायब है. उन्होंने बताया कि पता चला है कि सुंदरीटांड़ गांव निवासी सूरज कुमार मेरी बेटी को शादी की नीयत से लेकर भाग गया है .जिसमें उसकी मां उर्मिला देवी भी साथ है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है